top of page

अल्फाज़ और ज़ज्बात


ree


हर अल्फाज़ से जुड़े ज़ज्बात होते है,

हर बात से जुड़े किसी के ख्वाब होते है।

हर लफ़्ज़ के पीछे एक कहानी है,

प्रेम से सुनो, तो हर बात निराली है।

हर ज़ज्बात में दिल की बात छुपी है,

ग़र तुम सुनो तो दिल खोल के रख दें।

हर बात किसी से जुड़ी होती है,

कोई खास हो तो हर बात खास होती है,

किसी को कहें या ना कहें,

उसकी हर बात लबों पर मुस्कान लाती है।

अल्फाज़ कह पाएँ या नहीं,

ज़ज्बात दिल की हर बात कह जाते हैं।


Comments


bottom of page